मुझपे कृपा करो मेरे माँ अंजनी के लाला भजन लिरिक्स
मुझपे कृपा करो मेरे, माँ अंजनी के लाला,
भक्ति से भर दो मेरी गागर,मेरी भी बजरंग बाला,
भक्ति से भर दो गागर,मेरी भी बजरंग बाला।।
तर्ज तुम जो कृपा करो तो।
खुद राम भक्त कहलाए, संजीवनी बूटी लाए,
माता सीता का पता लगाकर, सारे फ़र्ज़ निभाए,
अब मेरी बारी बाला, भक्तो में नाम आला ,
हो भक्ति से भर दो गागर, मेरी भी बजरंग बाला।।
मैं जानू महिमा तुम्हारी, तुम अजर अमर अविनाशी,
रखते हो लाज सभी की, श्री राम के तुम हो पुजारी,
रखो सोनी को शरण में बाला, बने श्याम भक्त मतवाला,
भक्ति से भर दो गागर, मेरी भी बजरंग बाला।।
मुझपे कृपा करो मेरे, माँ अंजनी के लाला,
भक्ति से भर दो गागर, मेरी भी बजरंग बाला,
भक्ति से भर दो गागर,मेरी भी बजरंग बाला।।
गायक/ लेखक / प्रेषक
लक्ष्मीनारायण कुमावत।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt, Please let me know