अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो भजन लिरिक्स
अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो,
शत शत प्रणाम,
कोटि कोटि प्रणाम हो,
अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो।।
रूद्र रूप में तुम हो शंकर,
अति रणबाकुर रूप भयंकर,
रूद्र रूप में तुम हो शंकर,
अति रणबाकुर रूप भयंकर,
कनक भूधरा तन को प्रणाम हो,
अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो।।
तुम्हरे बल को नहीं सुमारा,
सत योजन किया सागर पारा,
तुम्हरे बल को नहीं सुमारा,
तुम तो प्रभु अतुलित बलधाम हो,
अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो।।
अक्षय मार वाटिका उजारि,
सोने की लंका पल में है जारी,
अक्षय मार वाटिका उजारि,
सोने की लंका पल में है जारी,
दुष्ट दलन तुम वीर हनुमान हो,
One For All Lyrics,
अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो।।
अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो,
शत शत प्रणाम,
कोटि कोटि प्रणाम हो,
अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो।।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt, Please let me know